दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थित खराब क्यों हो गई थी?

दादा की मृत्यु के बाद दादी उदास रहने लगी थीं। उन्हें संसार एक धोखे की तरह मालूम होता। दादा के श्राद्ध में दादी मां के मना करने पर भी पिताजी ने अतुल संपत्ति खर्च कर दी। इसके अलावा जिस—जिस ने पैसे उधार लिए थे वो भी चुका नहीं पा रहे थे। इस कारण घर की आर्थिक हालत पूरी तरह से बिगड़ गई थी।


1